Posted in

RSOS Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

RSOS Result 2025 Released
RSOS Result 2025 Released

मुख्य बातें (Highlights):

  • राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया
  • ऑफिशियल वेबसाइट: rsos.rajasthan.gov.in
  • स्टूडेंट्स रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं
  • रिजल्ट डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है

कब आया RSOS Result 2025?

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS), जयपुर द्वारा 2025 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जून महीने में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

RSOS हर साल ओपन बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है जिसमें हजारों छात्र हिस्सा लेते हैं।

RSOS Result 2025 ऐसे करें चेक – Step-by-Step तरीका:

  • सबसे पहले जाएं: rsos.rajasthan.gov.in
  • होमपेज पर “Examination Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • अब कक्षा चुनें – 10वीं या 12वीं
  • अपना रोल नंबर डालें
  • “Submit” बटन पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा – डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें

यह भी देखें –

रिजल्ट में क्या-क्या जानकारी होगी?

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर
  • विषयवार अंक (Theory + Practical)
  • टोटल नम्बर
  • पास/फेल स्टेटस
  • ग्रेड

अगर वेबसाइट काम न करे तो क्या करें?

  • कभी-कभी रिजल्ट वाले दिन वेबसाइट पर ट्रैफिक ज़्यादा होने से स्लो हो जाती है
  • कुछ देर बाद रिफ्रेश करके फिर से ट्राई करें
  • अगर समस्या बनी रहे तो RSOS हेल्पलाइन या स्कूल सेंटर से संपर्क करें

डायरेक्ट लिंक –

RSOS Result 2025 – Rajasthan State Open School (Official)

FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. RSOS 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

rsos.rajasthan.gov.in वेबसाइट से रोल नंबर डालकर।

Q. क्या बिना रोल नंबर के रिजल्ट देखा जा सकता है?

नहीं, रोल नंबर अनिवार्य है।

Q. रिजल्ट की हार्ड कॉपी कब मिलेगी?

कुछ हफ्तों में स्टडी सेंटर पर उपलब्ध कराई जाती है।

यह भी देखें –
Sharing is Caring: