Posted in

Indian Navy Agniveer SSR/MR Result 2025 घोषित – ऐसे करें रिजल्ट चेक, देखें Cut-Off और PFT की तैयारी

Indian Navy Result 2025 Out
Indian Navy Result 2025 Out

अगर आपने Indian Navy के Agniveer SSR या MR 2025 के लिए एग्जाम दिया था, तो खुश हो जाइए – 19 जून 2025 को आपका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। Navy ने ऑफिशियल वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर लॉगिन लिंक एक्टिव कर दिया है।

परीक्षा कब हुई थी?

  • MR (Matric Recruit) की परीक्षा: 22 से 24 मई 2025
  • SSR (Senior Secondary Recruit) की परीक्षा: 25 और 26 मई 2025

रिजल्ट कैसे चेक करें?

स्टेप-बाय-स्टेप तरीका:

  • जाएं agniveernavy.cdac.in पर
  • ऊपर “Candidate Login” पर क्लिक करें
  • अपनी ईमेल ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
  • डैशबोर्ड पर “Result” सेक्शन में अपना स्कोर और स्टेटस देखें
  • चाहें तो PDF डाउनलोड कर लें या स्क्रीनशॉट ले लें

कट-ऑफ और सिलेक्शन का आधार

  • Navy ने कोई एक तय कट-ऑफ नहीं दी है, क्योंकि ये हर राज्य, कैटेगरी और पद (SSR/MR) के हिसाब से अलग होती है।
  • आपको अपने डैशबोर्ड पर बताया जाएगा कि आपने क्वालिफाई किया है या नहीं।

यह भी देखें –

अब आगे क्या होगा?

अगर आपने क्वालिफाई कर लिया है तो अगला स्टेप होगा:

PFT (Physical Fitness Test):

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
    • 1.6 KM दौड़ – 6 मिनट 30 सेकंड में
    • 20 Squats + 10 Push-Ups
  • महिला उम्मीदवारों के लिए:
    • 1.6 KM दौड़ – 8 मिनट में
    • 15 Squats + 10 Bent Knee Push-Ups
  • Medical Test:
    • PET पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा
    • यहां आपकी आंख, वजन, हाइट, फिटनेस आदि की जांच होगी

जरूरी बातें –

  • Physical Test और Medical की डेट्स बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर आएंगी
  • आपको SMS और ईमेल से भी अपडेट मिल जाएगा
  • PFT लोकेशन और टाइम डैशबोर्ड में अपडेट किया जाएगा

डायरेक्ट लिंक –

Indian Navy SSR/MR Result 2025 – Login करें और रिजल्ट देखें

FAQs – आपके सवाल, हमारे जवाब

Q. Indian Navy का रिजल्ट कब आया?

19 जून 2025 को ।

Q. रिजल्ट कहां चेक करें?

agniveernavy.cdac.in पर लॉगिन करके ।

Q. रिजल्ट चेक करने के लिए क्या चाहिए?

Email ID और Password ।

Q. कट-ऑफ क्या रही?

यह डैशबोर्ड पर क्वालिफाई स्टेटस के साथ दिखेगा।

Q. अगली स्टेज क्या है?

PFT और फिर मेडिकल टेस्ट।

यह भी देखें –
Sharing is Caring: