अगर आपने Indian Navy के Agniveer SSR या MR 2025 के लिए एग्जाम दिया था, तो खुश हो जाइए – 19 जून 2025 को आपका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। Navy ने ऑफिशियल वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर लॉगिन लिंक एक्टिव कर दिया है।
परीक्षा कब हुई थी?
- MR (Matric Recruit) की परीक्षा: 22 से 24 मई 2025
- SSR (Senior Secondary Recruit) की परीक्षा: 25 और 26 मई 2025
रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टेप-बाय-स्टेप तरीका:
- जाएं agniveernavy.cdac.in पर
- ऊपर “Candidate Login” पर क्लिक करें
- अपनी ईमेल ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
- डैशबोर्ड पर “Result” सेक्शन में अपना स्कोर और स्टेटस देखें
- चाहें तो PDF डाउनलोड कर लें या स्क्रीनशॉट ले लें
कट-ऑफ और सिलेक्शन का आधार
- Navy ने कोई एक तय कट-ऑफ नहीं दी है, क्योंकि ये हर राज्य, कैटेगरी और पद (SSR/MR) के हिसाब से अलग होती है।
- आपको अपने डैशबोर्ड पर बताया जाएगा कि आपने क्वालिफाई किया है या नहीं।
यह भी देखें –
अब आगे क्या होगा?
अगर आपने क्वालिफाई कर लिया है तो अगला स्टेप होगा:
PFT (Physical Fitness Test):
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
- 1.6 KM दौड़ – 6 मिनट 30 सेकंड में
- 20 Squats + 10 Push-Ups
- महिला उम्मीदवारों के लिए:
- 1.6 KM दौड़ – 8 मिनट में
- 15 Squats + 10 Bent Knee Push-Ups
- Medical Test:
- PET पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा
- यहां आपकी आंख, वजन, हाइट, फिटनेस आदि की जांच होगी
जरूरी बातें –
- Physical Test और Medical की डेट्स बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर आएंगी
- आपको SMS और ईमेल से भी अपडेट मिल जाएगा
- PFT लोकेशन और टाइम डैशबोर्ड में अपडेट किया जाएगा
डायरेक्ट लिंक –
Indian Navy SSR/MR Result 2025 – Login करें और रिजल्ट देखें
FAQs – आपके सवाल, हमारे जवाब
Q. Indian Navy का रिजल्ट कब आया?
19 जून 2025 को ।
Q. रिजल्ट कहां चेक करें?
agniveernavy.cdac.in पर लॉगिन करके ।
Q. रिजल्ट चेक करने के लिए क्या चाहिए?
Email ID और Password ।
Q. कट-ऑफ क्या रही?
यह डैशबोर्ड पर क्वालिफाई स्टेटस के साथ दिखेगा।
Q. अगली स्टेज क्या है?
PFT और फिर मेडिकल टेस्ट।
यह भी देखें –
- आर्टिकल: UPPSC PCS Mains Admit Card 2025 जारी – जानें परीक्षा डिटेल, सिलेबस और तैयारी के टिप्स
- बिहार पुलिस कांस्टेबल Admit Card & City Slip 2025 जारी – यहाँ से करें डाउनलोड
- RPSC School Lecturer Group 1 Admit Card 2025 जारी – ऐसे करें डाउनलोड
- UGC NET June 2025: City Slip जारी, Admit Card यहाँ से चेक करें
- BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: बिहार में निकली 7279 पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन