Posted in

RPSC School Lecturer Group 1 Admit Card 2025 जारी – ऐसे करें डाउनलोड

Rpsc School Lecturer Admit Card 2025
Rpsc School Lecturer Admit Card 2025

अगर आपने RPSC स्कूल लेक्चरर ग्रुप 1 की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो अब आपके लिए जरूरी अपडेट आ गया है ।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 20 जून 2025 को ग्रुप 1 स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

अब आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा कब है?

  • परीक्षा तारीखें: 23 जून 2025 से 4 जुलाई 2025 तक
  • परीक्षा शिफ्ट: दो शिफ्टों में – सुबह और दोपहर

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले RPSC की वेबसाइट पर जाएं rpsc.rajasthan.gov.in
  • “Admit Card – School Lecturer Group 1 Exam 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • अपना Application Number और Date of Birth डालें
  • Captcha भरें और “Submit” पर क्लिक करें
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा – PDF डाउनलोड करें और एक प्रिंट जरूर निकाल लें

यह भी देखें –

परीक्षा वाले दिन क्या लेकर जाना है?

  • रंगीन प्रिंट वाला एडमिट कार्ड
  • कोई भी फोटो ID प्रूफ – जैसे:
    • आधार कार्ड (असली और साफ फोटो वाला)
    • वोटर ID
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
  • परीक्षा सेंटर पर कम से कम 1 घंटे पहले पहुंचें।

कुछ जरूरी बातें:

  • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल, स्मार्ट वॉच आदि) लेकर न जाएं
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
  • समय से पहले अपना सेंटर चेक कर लें ताकि परीक्षा वाले दिन परेशानी न हो

संक्षेप में (Quick Recap):

जानकारीविवरण
एडमिट कार्ड जारी20 जून 2025
परीक्षा तिथि23 जून से 4 जुलाई 2025
वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in
लॉगिन डिटेलएप्लिकेशन नंबर और DOB
डॉक्युमेंट्सएडमिट कार्ड + Photo ID Proof
यह भी देखें –
Sharing is Caring: