Posted in

RRB NTPC Admit Card 2025: कब आएगा हॉल टिकट? ऐसे करें डाउनलोड, डायरेक्ट लिंक यहाँ मिलेगा!

RRB NTPC Admit Card 2025
RRB NTPC Admit Card 2025

मुख्य बातें (Quick Highlights):

  • RRB NTPC एडमिट कार्ड 2025 जल्द हो सकता है जारी
  • परीक्षा से 4 दिन पहले मिल सकता है हॉल टिकट
  • एग्जाम सिटी इंटिमेशन पहले आएगा
  • ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा
  • डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप तरीका नीचे दिया गया है

RRB NTPC 2025 Admit Card: कब आएगा?

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही NTPC परीक्षा 2025 के लिए Admit Card/Hall Ticket जारी करने जा रहा है।
पिछले सालों की प्रक्रिया को देखें तो एग्जाम से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है।

इससे पहले, एग्जाम सिटी और डेट की इंटिमेशन उम्मीदवारों को SMS और Email के ज़रिए भेजी जाती है।

कौन से बोर्ड जारी करेंगे एडमिट कार्ड?

आपके जोन के अनुसार अलग-अलग वेबसाइट्स हैं:

जोनवेबसाइट लिंक
RRB Ajmerrrbajmer.gov.in
RRB Allahabadrrbald.gov.in
RRB Mumbairrbmumbai.gov.in
RRB Chennairrbchennai.gov.in
बाकी सभीrrbcdg.gov.in (कॉमन लिंक)

RRB NTPC Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप बाय स्टेप तरीका:

अपने RRB जोन की वेबसाइट खोलें

  • “CEN-01/2019 NTPC Admit Card” लिंक पर क्लिक करें
  • अपना Registration Number और DOB डालें
  • Captcha भरें और “Login” पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर हॉल टिकट दिखेगा – डाउनलोड और प्रिंट करें

यह भी देखें –

क्या-क्या लिखा होगा हॉल टिकट में?

  • उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
  • परीक्षा की तारीख और समय
  • एग्जाम सेंटर का पता
  • रिपोर्टिंग टाइम
  • जरूरी निर्देश (ID Proof, Dress Code आदि)

एडमिट कार्ड के साथ ये डॉक्युमेंट्स ज़रूर ले जाएं:

  • फोटो पहचान पत्र (Aadhar, PAN, DL, आदि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (वही जो फॉर्म में दी थी)
  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट

अगर Admit Card डाउनलोड न हो तो?

  • RRB हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
  • ईमेल करें अपने जोन की ऑफिसियल ID पर
  • पहले RRB वेबसाइट पर नोटिस जरूर चेक करें

डायरेक्ट Admit Card लिंक (Activate होने पर):

RRB NTPC 2025 Admit Card Download – क्लिक करें

(Note: लिंक एक्टिव होते ही अपडेट किया जाएगा)

FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. RRB NTPC Admit Card कब आएगा?

एग्जाम से 4 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर।

Q. क्या एग्जाम सिटी पहले पता चलेगी?

हां, परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले।

Q. क्या हॉल टिकट डाक से भेजा जाएगा?

नहीं, सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा।

यह भी देखें –
Sharing is Caring: