Posted in

SSC GD Result 2025 घोषित – देखें कैसे करें चेक

SSC GD Result 2025 Merit List Cutoff Pet Pst Update
SSC GD Result 2025 Merit List Cutoff Pet Pst Update

Staff Selection Commission (SSC) ने SSC GD Constable Exam 2025 का रिजल्ट 17 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है । ये रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच Computer Based Test (CBT) दिया था ।

मुख्य जानकारी:

  • रिजल्ट रिलीज डेट: 17 जून 2025
  • जॉब्स: CAPFs (BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB), SSF, Assam Rifles, Narcotics Control Bureau आदि के Constable/ GD पद
  • चरण: CBT → PET/PST → मेडिकल → डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

SSC GD Result 2025 कैसे चेक करें?

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  2. “Results” टैब चुनें
  3. “SSC GD Constable Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  4. PDF खुलेगी Ctrl+F दबाएँ और अपना रोल नंबर सर्च करें
  5. डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव करके रख लें

कट‑ऑफ मार्क्स & मेरिट लिस्ट:

  • रिज़ल्ट में रोल नंबर के साथ राज्य-वार व श्रेणी-वार कट‑ऑफ अंक दिए गए हैं
  • मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवार PET/PST के लिए योग्य होंगे

अगला चरण – PET/PST & मेडिकल:

  • CBT क्लियर करने वाले उम्मीदवार PET/PST (शारीरिक दक्षता एवं मापदण्ड) के लिए बुलाए जाएंगे ।
  • इसके बाद मेडिकल जांच और फिर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा ।
  • फाइनल नियुक्ति चयन प्रक्रिया पूरा होने पर प्रकाशित होगी ।

जरूरी टिप्स:

  • परिणाम चेक करते समय PDF सर्च फीचर का उपयोग करें
  • स्क्रीनशॉट और प्रिंटआउट अपने पास रख लें
  • परीक्षा केंद्रों और मेडिकल राउंड की जानकारी अपडेट रखने के लिए SSC के नोटिस लगातार देखें
  • रिजल्ट में गलती मिलने पर SSC हेल्पलाइन या वेबसाइट पर फॉर्म भरकर संपर्क करें

निष्कर्ष:

SSC GD Result 2025 जारी हो चुका है। यदि आपका रोल नंबर PDF में दिख रहा है तो आप PET/PST की अगली चरण के पात्र हैं। जुड़े रहें और चयन प्रक्रिया की सभी जानकारी समय पर प्राप्त करें।

यह भी देखें –
Sharing is Caring: