Staff Selection Commission (SSC) ने SSC GD Constable Exam 2025 का रिजल्ट 17 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है । ये रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच Computer Based Test (CBT) दिया था ।
मुख्य जानकारी:
- रिजल्ट रिलीज डेट: 17 जून 2025
- जॉब्स: CAPFs (BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB), SSF, Assam Rifles, Narcotics Control Bureau आदि के Constable/ GD पद
- चरण: CBT → PET/PST → मेडिकल → डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
SSC GD Result 2025 कैसे चेक करें?
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
- “Results” टैब चुनें
- “SSC GD Constable Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- PDF खुलेगी Ctrl+F दबाएँ और अपना रोल नंबर सर्च करें
- डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव करके रख लें
कट‑ऑफ मार्क्स & मेरिट लिस्ट:
- रिज़ल्ट में रोल नंबर के साथ राज्य-वार व श्रेणी-वार कट‑ऑफ अंक दिए गए हैं
- मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवार PET/PST के लिए योग्य होंगे
अगला चरण – PET/PST & मेडिकल:
- CBT क्लियर करने वाले उम्मीदवार PET/PST (शारीरिक दक्षता एवं मापदण्ड) के लिए बुलाए जाएंगे ।
- इसके बाद मेडिकल जांच और फिर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा ।
- फाइनल नियुक्ति चयन प्रक्रिया पूरा होने पर प्रकाशित होगी ।
जरूरी टिप्स:
- परिणाम चेक करते समय PDF सर्च फीचर का उपयोग करें
- स्क्रीनशॉट और प्रिंटआउट अपने पास रख लें
- परीक्षा केंद्रों और मेडिकल राउंड की जानकारी अपडेट रखने के लिए SSC के नोटिस लगातार देखें
- रिजल्ट में गलती मिलने पर SSC हेल्पलाइन या वेबसाइट पर फॉर्म भरकर संपर्क करें
निष्कर्ष:
SSC GD Result 2025 जारी हो चुका है। यदि आपका रोल नंबर PDF में दिख रहा है तो आप PET/PST की अगली चरण के पात्र हैं। जुड़े रहें और चयन प्रक्रिया की सभी जानकारी समय पर प्राप्त करें।
यह भी देखें –
- आर्टिकल: UPPSC PCS Mains Admit Card 2025 जारी – जानें परीक्षा डिटेल, सिलेबस और तैयारी के टिप्स
- बिहार पुलिस कांस्टेबल Admit Card & City Slip 2025 जारी – यहाँ से करें डाउनलोड
- RPSC School Lecturer Group 1 Admit Card 2025 जारी – ऐसे करें डाउनलोड
- UGC NET June 2025: City Slip जारी, Admit Card यहाँ से चेक करें
- BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: बिहार में निकली 7279 पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन