Posted in

आर्टिकल: UPPSC PCS Mains Admit Card 2025 जारी – जानें परीक्षा डिटेल, सिलेबस और तैयारी के टिप्स

Uppsc Pcs Mains Admit Card 2025 Out
Uppsc Pcs Mains Admit Card 2025 Out

UPPSC ने PCS मुख्य परीक्षा (Mains) 2025 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिए हैं।

अगर आपने प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) पास कर ली है, तो अब मुख्य परीक्षा देने का वक्त आ गया है।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  1. वेबसाइट खोलें uppsc.up.nic.in
  2. होमपेज पर “Admit Card Download for PCS Mains Exam 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. अपना OTR नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा भरें
  4. अब अपना एडमिट कार्ड PDF में डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें

>> परीक्षा तिथि: 29 जून 2025 से
>> शिफ्ट्स: सुबह और दोपहर दोनों (अलग – अलग पेपर)

UPPSC Mains परीक्षा क्या होती है?

PCS Mains उत्तर प्रदेश राज्य सेवा के लिए आयोजित की जाती है । यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जिन्होंने Prelims पास किया हो।

यह पूरी तरह लिखित (Descriptive) परीक्षा होती है, जिसमें उत्तर लिखने की शैली, विश्लेषण शक्ति और विषय की समझ को परखा जाता है ।

यह भी देखें –

पेपर्स और सिलेबस की जानकारी:

पेपरविषयअंकसमय
1सामान्य हिंदी1503 घंटे
2निबंध लेखन1503 घंटे
3सामान्य अध्ययन – I2003 घंटे
4सामान्य अध्ययन – II2003 घंटे
5सामान्य अध्ययन – III2003 घंटे
6सामान्य अध्ययन – IV2003 घंटे
7वैकल्पिक विषय – पेपर 12003 घंटे
8वैकल्पिक विषय – पेपर 22003 घंटे

Interview (Personality Test): 100 अंक

तैयारी के कुछ आसान टिप्स:

  • हर दिन 2 – 3 पेपर का अभ्यास करें
  • पुरानी Mains Answer Sheets देखें और Format समझें
  • निबंध और हिंदी पेपर को हल्के में न लें – ये स्कोर बढ़ा सकते हैं
  • GS पेपर के लिए उत्तर लेखन में उदाहरण और आंकड़ों का इस्तेमाल करें
  • समय सीमा में लिखने की आदत डालें – Mains में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है

परीक्षा वाले दिन ध्यान देने वाली बातें:

  • एडमिट कार्ड और वैध फोटो ID (जैसे आधार, वोटर ID) साथ रखें
  • परीक्षा केंद्र पर कम से कम 60 मिनट पहले पहुंचें
  • ब्लैक/ब्लू पेन और पानी की पारदर्शी बोतल साथ रखें
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट्स, और घड़ी न ले जाएं
यह भी देखें –
Sharing is Caring: